बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर में शिक्षक दिवस समारोह का शुभारंभ बरेली कॉलेज में उर्दू विभाग के विभाध्यक्ष रहे मशहूर शायर प्रो.वसीम बरेलवी ने पौधा लगाकर किया। इस मौके पर कहा कि शिक्षक धरती पर एक वरदान है जो ज्ञान की ज्योति को निस्वार्थ भाव से सभी को बांटता है अच्छे-बुरे का अंतर बताता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण प्रो.एन. एल. शर्मा ने किया। सरस्वती वंदना रीता सक्सेना ने की। वन्देमातरम चित्रा जौहरी, संध्या सक्सेना, मीरा मोहन ने किया। क्लब का आवाहन गीत इन्द्र देव त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम में प्रो.एन. एल. शर्मा, सुरेश बाबू मिश्रा, डा. अनिमेष मोहन, रश्मि उपाध्याय, चित्रा जौहरी, रीता सक्सेना, गीतिका श्रीवास्तव, राजीव सक्सेना को क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, अभय सिंह भटनागर, सुधीर मोहन ने शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन बीनू सिन्हा ने किया। निर्भय सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव