90 दिनों के लिए बंद किया लाल फाटक का रास्ता, रूट किया डायवर्जन

बरेली। जिले के लाल फाटक ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से रास्ते को 90 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। सभी भारी वाहनों के आने जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। केवल दो पहिया वाहन चालक ही रास्ते से निकल सकते है। हालांकि कुछ दिनों बाद इनके आने जाने पर भी रोक लगाई जा सकती है। प्रतिबंध लगते ही ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू कर दिया है। अब सभी वाहनों को लालफाटक पर पहुंचने से पहले ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। बदायूं, कासगंज, मथुरा मार्ग पर आने जाने वाली सभी रोडवेज बसों के लिए करगैना पुल (गन्ना मील) पर अस्थाई रोडवेज बस अड्डा भी बनाया गया है। गुरुवार से सभी बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए रोडवेज के कर्मचारियों की ड्यूटी भी यहां पर लगाई गई है। केवल बरेली और रुहेलखंड डिपो की बसों के लिए केवल मेंटेनेंस के लिए ही शहर में चौपुला पुल से होकर आने की अनुमति दी जाएगी। इसके आलावा किसी भी भारी वाहन को यहां शहर में आने की अनुमति नहीं होगी। टनकपुर से पीलीभीत, बरेली और बदायूं के बसों को सैटेलाइट से होकर फरीपुर-बुखारा रोड होते हुए बदायूं के लिए आना-जाना होगा। वही, हल्द्वानी से रुद्रपुर बरेली से बदायूं जाने वालों के लिए भी यही रास्ता होगा। बदायूं से बरेली आने वाली बहारी डिपो की बसों के लिए करगैना पुल (गन्ना मील) पर टर्मिनेंट किया जाएगा। बरेली से बदायूं की ओर जाने वाले ट्रक, प्राइवेट बस आदि वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड होकर जाएंगे। ट्रक, प्राइवेट बस आदि बदायूं की तरफ से आने वाले वाहन बुखारा मोड से नहर के रास्ते होकर हाइवे तक जाएंगे। लखनऊ और शाहजहांपुर की ओर से बदायूं और आंवला की ओर जाने वाले भारी वाहन शाहजहांपुर से कांठ, जलालाबाद, कोलाघाट, मिर्जापुर, कलान, उसावां, म्याऊ, दातागंज होते हुए बदायूं पहुंचेंगे। चनेहटी की तरफ आने जाने वाले सभी वाहनों का पहले की तरह ही आना जाना होगा। बदायूं की तरफ से आने- जाने वाले चार पहिया, तीन पहिया, दो पहिया वाहन रामगंगा तिराहा से चौपला पुल होकर आएंगे। हालांकि स्थानीय गांव वालों के लिए निर्माण के दौरान भी रास्ता देकर सुरक्षित निकाला जाएगा। लखनऊ और शाहजहांपुर की ओर से बदायूं और आंवला की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों के लिए शाहजहांपुर से कांठ, जलालाबाद, कोलाघाट, मिर्जापुर, कलान, उसावा, म्याऊ, दातागंज होकर जाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *