फतेहपुर- पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ तथा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ने पुलिस हम राहबल के साथ वाहन चेकिंग में मशगूल थे, तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अंतर्जनपदीय वाहन चोरों का एक गिरोह लखनऊ बाईपास हाईवे मार्ग में बन रहे ओवर ब्रिज कानपुर की जाने वाले ढलान मार्ग समीप मौजूद है। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षको में प्रभु नाथ यादव, संदीप कुमार तिवारी, मुकेश कुमार प्रवीण कुमार सिंह सहित हमराही पुलिस बल के साथ बताए हुए स्थान पर घेराबंदी करते हुए अनूप कुमार यादव पुत्र इंद्रजीत यादव ग्राम सेमरी थाना असोथर फतेहपुर, अजय कुमार गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी पक्का तालाब थाना कोतवाली फतेहपुर, पवन मिश्रा पुत्र संतराम मिश्रा ग्राम गोनौरा थाना मनकापुर जिला गोंडा, शाहनवाज पुत्र महफूज अली निवासी मोहल्ला काजीपुरा थाना कोतवाली नगर शहर बहराइच, साहिल साहू पुत्र प्रमोद साहू निवासी पक्का तालाब कोतवाली थाना फतेहपुर को गिरफ्त में लेते हुए गहराई से पूछताछ के दौरान पता चला कि एफसीआई गोदाम के सामने से जो ट्रक की चोरी की हुई थी। जिस पर थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 570/ 2021 धारा 379, 411 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था। अभियुक्त गणों द्वारा क्षतिग्रस्त आवास से 07 मोटरसाइकिले बरामद की। जिनके पास से अवैध देसी असलहा सहित जिंदा कारतूस बरामद किया। चोरी में गए ट्रक का बिक्री धन मात्र ₹9700, रुपए बरामद करते हुए उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया।
– आरबी निषाद