योगेंद्र अध्यक्ष और जमील अहमद बने बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के सचिव

मीरगंज, बरेली। बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के ब्लॉक मीरगंज की बैठक महर्षि विरजानांद पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। जिसमें बेसिक शिक्षा कल्याण समिति की मीरगंज इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे आर्य ज्ञान मंदिर हुरहुरी के प्रबंधक योगेंद्र देव को अध्यक्ष व मुस्कान पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जमील अहमद को सचिव मनोनीत किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समिति के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक, समिति के उपाध्यक्ष बालेदीन पाल, विजय बहादुर सक्सेना एवं जिला प्रभारी मुकेश ममगाई नवनियुक्त पदाधिकारियों बधाई व शुभकामनाएं दी। सभी स्कूल संचालकों में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं सचिव को शुभकामनाएं एवं बधाई दी व सभी ने फूल मालाओं से स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता आरपीएम पब्लिक स्कूल मीरगंज के प्रबंधक नितिन शर्मा ने की। बैठक में स्कूलों से संबंधित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। स्कूलों से संबंधित समस्याओं पर विचार किया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने कहा कि समिति स्कूलों की समस्याओं के निदान हेतु हर संभव प्रयास और मदद करेगी। इस अवसर पर महर्षि विरजानंद स्कूल के प्रबंधक ओमकार सिंह गंगवार ने कई मुद्दे उठाकर स्कूलों की समस्याओं के निराकरण हेतु शिक्षा समिति के पदाधिकारियों को अवगत कराया। बैठक मे संजीव शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, नेतराम गुर्जर, राजीव कुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजेश कुमार, तेजपाल, सुरेंद्र पाल सहित अनेक मीरगंज क्षेत्र के स्कूल संचालक उपस्थित थे। बैठक का संचालन ओमकार गंगवार ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *