आज़मगढ़ : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि मुख्यमंत्री जो दलितों के यहाँ भोजन कररहे हैं वह नाटक कर रहे हैं। प्रदेश में ही दर्ज़नों स्थानों पर डॉ अम्बेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। नरेश उत्तम ने कहाकि केंद्र व राज्य सरकार के चलते प्रदेश वपूरे देश में अफरातफरी का माहौल है। दहशत में लोग जी रहे हैं और समरसता ख़त्म हो रही है।केंद्र सरकार का पांचवाव प्रदेश का दूसरा बजट पेश हुआ लेकिन उत्तर प्रदेश के विकास का कोईप्रावधान नहीं था। प्रदेश के दूसरे बजट में भी दावा के मुताबिक़कोई नौकरी नहीं निकाली गयी। किसान नौजवान बेरोजगार सबसे ज्यादा परेशान हैं। गन्ना किसानों का 11 हज़ार करोड़ का भुगतान नहीं हुआ और 40% गन्ना फिलहाल खेत में खड़ा है।सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से गोरखपुर व फूलपुर जीते उसी तरह से कैराना व नूरपुर भी जीतेंगे। प्रत्याशी सपा का होगा कि गठबंधन का यह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तय करेंगे।नरेश उत्तम मऊ में एक वैवाहिक कार्यक्रम में जाते समय आजमगढ़ व सठियांव में रुके जहां स्वागत हुआ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़