रूड़की/कलियर। देहरादून से आई बिजिलेन्स की टीम ने कलियर नगर में ताबड़तोड़ छापे मारे। बिजिलेन्स की टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया और चोरी के मामलों को खंगाला। जांच में टीम ने एक दर्जन से अधिक लोगों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार को देहरादून से आई बिजिलेन्स टीम ने सहायक अभियंता हनुमान सिंह रावत के नेतृत्व में कलियर पहुंची विजिलेंस की टीम ने नगर में ताबड़तोड़ छापे मारे। इस दौरान बिजली चोरों में हड़कम्प मच गया। विजिलेंस की टीम ने घरों में लोगों को कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। हनुमान सिंह रावत ने बताया कि छापे के दौरान कलियर में एक दर्जन से अधिक लोगों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते पाया गया है। उनके केबिल को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम को काफी दिनों से कलियर व आसपास के क्षेत्रो में बिजली की चोरी की शिकायतें मिल रही थी। बिजली चोरी करने वाले लोगो के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर बिजिलेन्स के सहायक अभियंता हनुमान सिंह रावत, ऊर्जा निगम के सहायक अभियन्ता विपिन कुमार,जेई सतीस सैनी, विजिलेंस इंस्पेक्टर उमा मेधवाल,एसआई हीरामणि पोखरियाल,मोहसीन, मुस्लिम,आजम आदि मौजूद रहे।
– रूड़की से इरफान अहमद