मीरगंज, बरेली। कोरोना की तीसरी लहर से बचाने को भाजपा कार्यकर्ता गांव गांव जाकर ग्रामीणों को बचाव के तरीके बतायेंगे। भाजपा ने इसके लिए हर गांव में कार्यकर्ताओं की दो सदस्यीय टीमें गठित की हैं। टीमें घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। टीम के सदस्यों को शुक्रवार को ब्लाक सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पंकज गंगवार व डॉ. विजय गंगवार ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा ने कहा गांवों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने को कार्यकर्ता महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने को कमर कस लें। मीरगंज विधायक डॉ. डी सी वर्मा ने पंचायत चुनावों में भाजपा छोड की सपा में शामिल हुए मीरगंज विधानसभा महासचिव खेमेंद्र मौर्य की घर वापसी कराई। भगवान सिंह के संचालन मे हुए कार्यक्रम में सह संयोजक अजय सक्सेना, डॉ. भीमसेन तुरैहा, शिवकुमार कक्कू, तेजपाल फौजी, ओमपाल गंगवार, संतोष शर्मा, रामेंद्र सिंह, हरीश राजपूत, गुड्डू वर्मा, राजीव गंगवार आदि शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव