रूड़की/हरिद्वार- विधानसभा क्षेत्र पिरान कलियर में कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में हाजी विधायक फुरकान अहमद ने सरकार से युनानी मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कराया था जिसका प्रथम बजट भी जारी करा दिया गया था लेकिन युनानी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अभी तक भी राज्य सरकार ने शुरू नहीं कराया है इस संबंध में आज विधानसभा में ही धरने पर बैठे पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने राज्य सरकार पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाकर कहा मेरी विधानसभा क्षेत्र में पिरान कलियर हजरत मखदूम अलाउड साबिर पाक की दरगाह एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जहां पर लाखों की तादाद में हिंदू मुस्लिम अकीदत साबिर पाक की दरगाह पर आकर अपनी मन्नतें मांगते हैं और जब उनकी मन्नते पूरी हो जाती हैं तो विश्व प्रसिद्ध दरगाह अलाउद्दीन साबिर पाक रहमतुल्लाह अलेह पिरान कलियर की दरगाह पर आकर अपनी हाजिरी लगाते हैं लेकिन राज्य सरकार कोई भी ध्यान नहीं दे रही है पिछले कई सालों से पुरानी गंग नहर पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है बार-बार विधानसभा में सरकार से सवाल कर कर जवाब तलब करने की कोशिश की लेकिन सरकार गोलमोल जवाब देती रही ऐसे ही युनानी मेडिकल कॉलेज जोकि पिरान कलियर में स्वीकृत है का प्रथम चरण का बजट भी जारी हो चुका था आज भी उसका कार्य इस सरकार ने शुरू नहीं कराया है इसलिए आज विधानसभा जहां पर जनता के हितों की आवाज को उठाने के लिए हमें जनता ने भेजा है मैं अपनी आवाज उठाने की कोशिश कर रहा हूं और सरकार अगर अहंकार में सदन के पटल पर सुनवाई नहीं कर रही तो हम धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे इसके उपरांत धरना स्थल पर पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा परिसर में अपनी मांगों को लेकर बैठे पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद और भगवानपुर की विधायक श्रीमती ममता राकेश के पास गए और उनकी बातों को सुना। मुख्यमंत्री ने दोनों विधायकगणों को अपने कार्यालय कक्ष में वार्ता के लिये आमंत्रित किया। बैठक में दोनों विधायकगणों ने विस्तार से अपनी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि मांगों के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में सचिव श्री अमित नेगी भी उपस्थित थे। विधायक हाजी फुरकान अहमद जी से वार्ता करते हुए उन्हें आश्वासित किया कि जल्द ही पिरान कलियर कलियर में यूनानी मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू कराया जाएगा।
– रूड़की से तस्लीम अहमद