शहामतगंज मे अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ विरोध, टीम ने लोगों को खदेड़ कर हटाया अतिक्रमण

बरेली। गुरुवार को शहर के शहामतगंज में नगर निगम की टीम ने शिकायतों का निस्तारण करते हुए अतिक्रमण हटाया। मगर अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम की टीम को लोगों का खासा विरोध झेलना पड़ गया। लोग अपने दुकानों के सामने से हट नहीं रहे थे। उनका कहना था कि उन्हें इसी के नीचे दबा दो। इसके बाद ही यह अतिक्रमण हटाया जाएगा। हालांकि नगर निगम के प्रवर्तन दल ने लोगों को खदेड़ा और खोखे को हटा दिया। आपको बता दें कि शहर के शहामतगंज इलाके के विनोद कुमार ने नगर निगम में एक लिखित शिकायत की थी। कहा था कि शहामतगंज में उनकी एक दुकान का निर्माण हो रहा है। मगर वहां पर अतिक्रमणकारियों की वजह से काम में बाधा उत्पन्न हो रही है। टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण कारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस बीच लोगों ने विरोध भी किया। कहा कि वह खुद से उसे यहां से हटा लेगें। मगर टीम ने एक नहीं सुनी और अतिक्रमण को ढहा दिया। नगर निगम टीम की कार्यबाही और हंगामे की वजह से शहामतगंज रोड पर बुरी तरह से जाम लग गया। लोगों को अपने वाहन निकालने में भी समस्या होने लगी। काफी देर तक वाहन रेंग-रेंगकर निकलते रहे। हालांकि काफी देर बाद जब नगर निगम की टीम वापस हो गई तो जाम खुला।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *