बरेली। मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि रामगंगा नगर आवासीय योजना के कार्यों पर असंतोष जताते हुए अधूरे कामों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने मंगलवार को रामगंगा नगर आवासीय योजना के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। बरेली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने योजना के अब तक के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और वहां की एक एक योजना के सम्बंध में अद्यतन सूचनाए ली। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने उन्हें योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। मंडलायुक्त ने रामगंगा नगर आवासीय योजना में चल रहे विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का निरीक्षण किया। जिसमें गंगा इन्कलेव, नर्मदा इन्कलेव, कावेरी इन्कलेव, निधिवन, अटल पथ (45 मीटर चैड़ा रोड), पॉम स्ट्रीट (सेक्टर-01 एवं 02 के मध्य 30 मीटर चैड़ा मार्ग), मौलश्री स्ट्रीट (24 मीटर चैड़ा मार्ग), निर्माणाधीन प्राधिकरण भवन एवं उसके सम्मुख स्थित 24 मीटर रोड तथा अन्य सेक्टरों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने कार्यो की गुणवत्ता पर असन्तोष व्यक्त किया एवं कार्यो को यथा शीघ्र गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराये जाने हेतु अधीक्षण अभियन्ता एवं उपस्थित अन्य अभियन्ताओं को निर्देशित किया।।
बरेली से कपिल यादव