बरेली। लोक अदालत एवं विधिक सेवाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लखनऊ से आई एक मोबाइल वैन रवाना की गई। इस वाहन के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर जन सामान्य को विधिक सहायता की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। मंगलवार को जनपद न्यायाधीश रेणु अग्रवाल ने न्यायालय परिसर से वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 11 सितंबर की लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए सालसा लखनऊ से आई मोबाइल वैंन करेंगी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश सत्येन्द्र सिंह वर्मा ने बताया कि मोबाइल बैन का उद्देश्य आम जनता के बीच जाकर जनता को विधिक जानकारी और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है। मोबाइल बैन ने शहर के अलग अलग इलाकों में जाकर जनता को 11 सितंबर की लोक अदालत के लिए जानकारी और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनता को मिलने वाले लाभ के बारे में जनता के बीच जाकर पंपलेट बाटकर प्रचार करेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली से मोबाइल वैंन की रवानगी के लिये जिला जज, के साथ अपर जिला जज प्रथम सुनील कुमार वर्मा, अपर जिला जज सत्यदेव गुप्ता, अपर जिला जज अमित सिंह, नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं अपर जिला जज इफ्तेखार अहमद, अपर जिला जज पीयूष सिद्दार्थ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अतुल चौधरी, सिविल जज (सी. डी.) हरिश्चन्द्र, अपर सिविल जज प्रथम मृदान्शु कुमार आदि न्यायाधीश उपस्थित रहे।।
बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव
विधिक जागरूकता के लिए जिला जज ने मोबाइल वैन को किया रवाना
