आभूषणों के यूनिक नंबरों के विरोध में बंद रहा बरेली का सर्राफा बाजार

बरेली। हालमार्क यूनिक आईडेंटिटीफिकेशन नंबर (एचयूआईडी) के विरोध में सर्राफा कारोबारियों की हड़ताल सोमवार को सफल रही। जिले में भी सर्राफ दुकानों पर ताले लटके रहे। हालांकि नामी कंपनियां हड़ताल से दूर रहीं। दोपहर बाद कुछ व्यापारी आधा शटर खोलकर कारोबार करते दिखे। दिन भर में लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। आपको बता दें कि जिले मे एचयूआईडी के विरोध में उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने सोमवार को बाजार बंदी का ऐलान किया था। बरेली सर्राफा एसोसिएशन रजिस्टर्ड और महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने भी इसी आधार पर सोमवार को हड़ताल पर जाने का फैसला किया। सोमवार को इसका साफ असर दिखा। शहर के साहूकारा, बड़ा बाजार, आलमगिरीगंज, राजेंद्रनगर, आईवीआरआई रोड, संजय नगर, सुभाषनगर, कैंट आदि में दुकानें बंद रहीं। दो बजे के बाद बंद का असर कुछ कम होता नजर आया। कुछ दुकानदारों ने आधा शटर खोलकर कारोबार शुरू कर दिया। बंद के चलते लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि नामी कंपनियों के शोरूम पर सामान्य दिनों की तरह कामकाज चलता रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *