बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमित से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व जिलाध्यक्ष इंजी अगम मौर्य कमेटी मे जिला सचिव बनाया। जिला सचिव बनने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पर भव्य स्वागत का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि अरविंद आनन्द का परिवार पार्टी की स्थापना से जुड़ा है। इनके पिता स्व. ताराचन्द वाल्मीकि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे तथा विभिन्न पदों पर रहकर वाल्मीकि समाज व पार्टी को मजबूत किया। अरविन्द आनन्द 1996 से पार्टी की निस्वार्थ सेवा करते आ रहे है। फोटोग्राफरी पेशे से जुड़े अरविन्द आनन्द समाजवादी पार्टी के सभी प्रमुख आयोजन की फोटोग्राफरी व्यवस्था भी संभालते रहे है। कार्यालय पर बड़ी संख्या में समर्थक जुटे तथा उन्हें फूल माला से स्वागत किया। उसके अलावा अरविंद आनंद बाल्मीकि अपने पिता के साथ 1996 से सपा के साथ जुड़े रहे। अरविंद आनंद ने बताया कि उनके पिता को लगातार समाजवादी पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी मिली। इसी का लाभ उन्हें भी मिला है जिसमें महानगर जिला कमेटी में तीन बार अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष व 2016 में अनुसूचित जनजाति आयोग व सफाई कर्मचारी आयोग में भी उनका नाम जा चुका है जो किसी कारण से नहीं हो सका। उन्होंने आगे बताया कि अनेकों प्रमुख संगठनों में काम कर रहे हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष समीम खां सुल्तानी, पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम, मयंक शुक्ला, गौरव सक्सेना, अनुज आनन्द, सोनू आनन्द, जाकिर खान, प्रमोद कुमार, प्रदीप सिंह आदि प्रमुख नेता उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव