मीरगंज मे 132 केवीए का बिजली घर हुआ शुरू, चार उपकेंद्र नए बिजली घर से जुड़ेंगे

मीरगंज, बरेली। मीरगंज क्षेत्र के गांव बीथम नौगवां मे 132 केवीए का बिजली घर बनकर तैयार हो गया है। बिजली घर 26.15 करोड़ की लागत से बना है। निर्माण कर रही कंपनी ने बिजली घर को ट्रांसमिशन विभाग को हैंड ओवर कर दिया है। नए बिजली घर से बिलासपुर को बिजली आपूर्ति की जा रही है। 33 केवीए के उपकेंद्र अभी नए बिजली घर से नही जुड़े है। आपको बता दे कि मीरगंज का 132 केवीए का नया बिजली घर गांव बीथम नौगवां में बन कर तैयार हो गया है। बिजली घर 26.15 लाख रुपयों की लागत से बना है। निर्माण कर रही कंपनी ने नवनिर्मित बिजली घर को उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन को गत 16 अगस्त को हैंडओवर कर दिया है। नए बिजली घर को सीबीगंज के बिजली घर से 132 केवी बिजली की आपूर्ति की जा रही है। ट्रांसमिशन विभाग मीरगंज के नए बिजली घर से 132 केवी बिजली बिलासपुर गुलाबवाड़ी केंद्र को आपूर्ति की जा रही है। मीरगंज तहसील के 33 केवीए के उपकेंद्र अभी बीथम नौगवां में बने बिजली घर से नहीं जुड़े हैं। अवर अभियंता ट्रांसमिशन दीपक कुमार ने बताया बिजली घर बनकर तैयार हो गया है। कंपनी ने बिजली घर ट्रांसमिशन विभाग को गत दिनों हैंड ओवर कर दिया है। उपकेंद्रों को बिजली आपूर्ति को पूरी तरह तैयार है लेकिन 33 केवीए के उपकेंद्र 132 केवीए बिजली घर से जुड़े नहीं है। 132 केवीए बिजली घर में 40-40 एमवीए के दो मेन ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। 40 एमवीए के एक ट्रांसफार्मर से मीरगंज के 33 केवीए के ग्रामीण व नगरीय उपकेंद्र तथा दूसरे 40 एमवीए के ट्रांसफार्मर से फतेहगंज पश्चिमी एवं शाही के विद्युत उपकेंद्र जुड़ेंगे। अभी मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी के उपकेंद्रों को परसाखेड़ा और शाही उपकेंद्र को दोहना बिजली घर से बिजली की आपूर्ति होती है। 132 केवीए के नए बिजली घर से तहसील के उपकेंद्रों को जोड़ने को 33 केवीए की चार बिजली लाइनें बननी हैं। इनका काम अभी शुरू नहीं हुआ है। विधायक डा. डी सी वर्मा ने बताया लाइनों को अभी शासन से पैसा नहीं मिला है। पैसा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। पैसा शीघ्र मिल जायेगा। एसडीओ हरिओम पंवार ने बताया उपकेंद्र को जोड़ने को लाइनें माध्यमिक कार्यखंड बनायेगा। अधिकारियों ने गत दिनों लाइन निर्माण को सर्वे किया हैं। लाइन निर्माण का कार्य प्रोसिस में है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *