बिंदकी /फतेहपुर। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में श्रावण मास के आखिरी सोमवार पर विराजमान शिव मंदिरों के शिवलिंग पर कोरोना महामारी के दौरान लगातार दूसरे वर्ष भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को नहीं मिली। जहां क्षेत्रीय पुलिस बल शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए चप्पे-चप्पे पर मौजूद होते हुए लोगों को भीड़ एकत्रित करने से मना करते हुए अलग-थलग करते नजर आए। आज मंदिरों में विराजमान शिवलिंग पर भक्तों ने अनेक प्रकार के पुष्पों व बेलपत्र से भव्य श्रृंगार करते रमणीक रूप बनाकर तैयार करने से पहुंचे दर्शनार्थियों का मन मोह लिया। मंदिरों पर प्रातः कालीन जलाभिषेक के दौरान भी खासी भीड़ नहीं देखने को मिली। लोगों ने प्रशासन की निगरानी पर कतार बद्ध खड़े होकर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। चल रहे भंडारों पर हो रहे प्रसाद वितरण को दर्शनार्थियों ने ग्रहण किया।
इसी तरह जहानाबाद कस्बा क्षेत्र पावर हाउस अमौली रोड पूरनपुर समीप स्थित श्री राजराजेश्वर उर्फ बड़े बाबा धाम में प्रातः कालीन से शाम 04:30 बजे तक दर्शनार्थियों की भीड़ बहुत ही कम देखने को मिली। वही लगी दुकानो पर दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करती ना जा रही थी, लेकिन एकत्रित क्षेत्रीय लोगों की भीड़ ना होने के चलते लगी हुई दुकानों के दुकान मालिकों के चेहरे में मुस्कान इस वर्ष भी कोरोना काल के चलते नहीं देखने को मिल सकी। वहीं शाम 05:00 बजे के बाद क्षेत्रीय लोगों की 02 वर्ष पूर्व लगने वाली दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए आज भी श्रावण के आखिरी सोमवार पर बहुत कम देखने को मिली है। जहानाबाद क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन ने अमौली रोड बंबी मोड़ समीप मंदिर मार्ग में वाहनों को ले जाने के लिए पूर्ण से मनाई रखी। जिससे दर्शनार्थियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। मंदिर पहुंचे भक्तों ने दूल्हे से अधिक भव्य श्रृंगार में सजे हुए श्री राज राजेश्वर शिवलिंग के दर्शन किया तो उनकी साज-सज्जा को देख भक्तों का मन मोह लिया। दर्शनार्थियों ने दर्शन करते हुए आमजन मानस की कुशलता हेतु दुआएं मांगी। वही मौके पर हो रहे प्रसाद वितरण के दौरान भक्तों द्वारा अनेक पंडालों से ग्रहण किया और शांति से अपने अपने घरों के लिए रवाना हुए।
प्रसाद वितरण के दौरान नितिन ओमर ने बताया कि भोलेनाथ जी का भव्य श्रृंगार सचिन ओमर के द्वारा करवाया गया है। मंदिर प्रांगण पर श्री राज राजेश्वर आश्रम धाम के भक्तो ने श्री श्री 1008 गोपालानंद जी महाराज मंदिर के महंत के तत्वाधान में आशीष गुप्ता, रोहित अवस्थी, राजेश उत्तम सहित अनेक लोगों ने अपने अपने पंडाल लगाकर दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण किया।
आज उक्त मंदिर पर क्षेत्रीय पुलिस से कस्बा प्रभारी रितेश कुमार राय, उप निरीक्षक राकेश कुमार, उप निरीक्षक शिवदास सिंह यादव सहित महिला पुलिस बल के साथ भारी पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त पूर्वक संभालते हुए आज के इस पवित्र सोमवार दिवस के मेला को शांति से संपन्न कराया। वही जहानाबाद घनश्यामपुर समीप ओमकारेश्वर मंदिर में भी भक्तों ने जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना कर भव्य रूप में सजे शिवलिंग को देखते हुए दर्शन प्राप्त किए।
श्री श्री 1008 गोपालानंद जी महाराज ने श्री राज राजेश्वर धाम से संबंधित बताते हुए कहा कि यह पवित्र धाम प्राचीन है जहां अनेक प्रकार की परिकल्पनाये हैं यहां जो भी भक्त सच्चे मन से दर्शन करते हुए मनोकामना पूर्ण हेतु प्रार्थना करता है तो उसकी सही मुरादें प्रभु भोलेनाथ जी की कृपा से पूर्ण होती हैं और भक्त अपनी इच्छा अनुसार मंदिर प्रांगण मे विकास कराकर शोभा बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसी धाम को श्री बड़े बाबा नाम से भी जाना जाता है मंदिर परिसर पर अलग-अलग स्थानों में पूर्वी दिशा की ओर श्री बड़े बाबा का मंदिर बना हुआ है जो मूल है क्षेत्रीय लोग आज भी श्री बाड़े बाबा (नाग देवता) का दर्शन करने को पा जाते हैं! वही उत्तर दिशा की ओर बीच तालाब में स्थापित विद्या की देवी मां सरस्वती जी का मंदिर स्थापित है और पश्चिम दिशा की ओर संतोष प्रदान करने वाली माता श्री संतोषी माता जी का मंदिर है तथा वहीं थोड़ी दूर पश्चिम और दक्षिण दिशा की ओर श्री भूतेश्वर मंदिर की स्थापना है। जहां क्षेत्रीय भक्तों के अलावा अनेक जनपदों से श्रधालू इस धाम में आकर दर्शन कर मनोकामना पूर्ण हेतु प्रार्थना करते हैं। कोरोना काल के चलते 02 वर्षों से भक्तों की वह भीड़ नहीं लग रही क्योंकि शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का भी अनुपालन क्षेत्रीय लोग प्रशासन की निगरानी में कर रहे हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंदर स्थापित प्रमुख शिव मंदिरों पर सतर्कता पूर्वक पुलिस बल को नियुक्त किया गया है जो पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था के तहत कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन कर मंदिरों में पहुंचे लोगों को दर्शन कराते हुए भीड़ भाड़ को एकत्रित नहीं होने दिया गया।
– आरबी निषाद