बरेली- पुलिस अधिकारियों के साथ पत्रकारों ने हर्षोल्लास के साथ मिलकर मनाई आजादी की 75 वीं वर्षगांठ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम बरेली पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक राम मोहन सिंह जी ने झंण्डारोहण किया।राष्ट्रीय ध्वज को सलामी के साथ उपस्थित पुलिस अधिकारियों व पत्रकार साथियों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक नबावगंज दिलीप सिंह जी व इंस्पेक्टर गोविंद सिंह जी के साथ चौकी इंचार्ज मङीनाथ प्रदीप चौधरी भी मौजूद रहे। गैर मान्यताप्राप्त पत्रकारों के संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक राम मोहन सिंह जी का शाल उढ़ाकर व फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मान किया साथ ही पुलिस उपाधीक्षक दिलीप सिंह जी व इंस्पेक्टर गोविंद सिंह जी का भी पत्रकारो के साथ संस्था के अध्यक्ष ने फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया।
कोरोना जैसी महामारी मे भी पत्रकार साथियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।इस दौरान कई पत्रकार साथियों की जान भी चली गई।इस महामारी मे शहीद हुए पत्रकार साथियों को उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान बरेली जिले के तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।