बरेली- कलारत्नम फाउंडेशन ऑफ़ आर्ट सोसाइटी, बरेली, उत्तर प्रदेश की ओर से त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 11 से 13 अगस्त 2021 तक राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ की आर्ट गैलरी में किया गया कला प्रदर्शनी का उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री सीताराम कश्यप (चेयरमैन/अध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ), डाक्टर यू. सी. बाजपेई (प्रधानाचार्य हिवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज महानगर ,लखनऊ) के कर कमलों द्वारा किया गया।
कला प्रदर्शनी का समापन समारोह दिनांक 13/08/2021 को बहुत ही शानदार तरीक़े से मनाया गया, जो कि देश के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ कलाकार मोहम्मद शकील अहमद जी, (राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत कलाकार), एवं श्री आर. सी. मिश्रा. (जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ) के द्वारा एक पेंटिंग को उतार कर कला प्रदर्शनी का समापन किया गया। वहीं संस्था की ओर से कला प्रदर्शनी समारोह को सेलिब्रेट करने हेतु वरिष्ठ कलाकार विजित भार्गव को कला प्रदर्शनी को सेलीब्रेट करने हेतु आमंत्रित किया जिन्होंने कला प्रदर्शनी के समापन समारोह के अवसर पर अपनी पेपर कटिंग आर्ट से लोगों को आकर्षित किया।
इस दौरान कलाकारों को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
मुख्य अतिथि मोहम्मद शकील अहमद जी ने कलाकारों की कलाकृतियों को देखा और उनको कला के बारे में बारीकियां बताई। कलाकारों ने श्री अहमद जी से कला जगत में आगे बढ़ने का अनुभव एवं महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।
वहीं सीनियर कलाकारों में डॉक्टर मीना कुमारी, ज्योति सिंह, दलावाई राजू, दिलीप पुराणिक, धीमान चक्रबर्ती, डॉक्टर प्रियंका सिंह, डॉक्टर प्रगति सिंह, अनुपम कुमारी, जयदेव डलूई, सुरेंद्र कुमार, हरिमोहन सिंह, मिनर्वा साहू, अंजनी प्रकाश लैटू , सुचेता मेहर, गौतम दास, संजय कुमार पटेल, धीमान भट्टाचर्जी, सुजाता चक्रबर्ती, समरेंद्र कुमार दत्ता, सूजन मलिक, अजोय कुमार सरकार, अरून कुमार सिन्हा, दिव्यम सिंह राठौर, वैभव सिंह राठौर, नीलिमा सिंह, डॉक्टर दीपिका यादव, अंकिता विश्वास, सौरभ भट्टाचार्य, डॉक्टर छाया कुमारी, रेखा लल्ल, देवाद्रिता साहा, मंजूनाथ आर शेट्टी, अनुराग जौली, अनिन्दया सुंदर मलिक, एम. जी. एस. नायर, अलोका विश्वाश, मौमिता मोसन, अंकिता आनंद, बुशरा खानम, संतू मुखर्जी, रीना मंडल, एन. ऊषा एलंगोवन, सुष्मिता डे, फरहाना इमाम, अटला चेंचम्मा, देवकी मोदी जैन, अनीता गौतम, सर्जना देशमा, शुवम सधुक्कड़, कृतिकृष्णा पांडा आदि व जूनियर कलाकारों में अर्शिया इस्लाम, सुदिति भोवल की कला कृतियों की खूब सराहना दर्शकों द्वारा की गई।
उपरोक्त कला प्रदर्शनी का आयोजन सफ़लता पूर्वक हो जाने के बाद बरेली वापस लौटने पर संस्था के अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, उपाध्यक्ष नीरज वर्मा, व सचिव सुनीता, अमन पटेल, प्रिया सक्सेना, प्रदीप कुमार, अरुन कुमार, आदि ने कला प्रदर्शनी के विषय पर चर्चा की और विचार विमर्श किया ।
इस अवसर पर कलाकारों मित्रों व रिश्तेदारों ने ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दी।
संस्था के अध्यक्ष कुलदीप वर्मा और टीम के सदस्यों ने सभी कलाकारों, अतिथियों, अकादमी के पदाधिकारियों, व कर्मचारी गण द्वारा किए गए सहयोग हेतु धन्यवाद एवं आभार ब्यक्त किया ।