बेतिया /बिहार- भारतीय आजादी के 75 वें पावन अवसर पर पूरे आन बान और शान के साथ मझौलिया प्रखंड में भारतीय तिरंगा लहराया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी अंचल कार्यालय परिसर में अंचलाधिकारी सूरज कांत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अब्दुल सलाम आंगनवाड़ी कार्यालय में सीडीपीओ जयमाला कुमारी थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार चीनी मिल परिसर में मुख्य महाप्रबंधक इंदीप सिंह भाटिया मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जीविका कार्यालय में प्रखंड समन्वयक सुजीत कुमार एएच होली मिशन विद्यालय में निदेशक हलीमा खातून रामेश्वर दयाल मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक राम जी शर्मा आर के इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक राजेश कुमार कुशवाहा एमजी पब्लिक हाई स्कूल में व्यवस्थापक अरशद सरहदी आरपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में व्यवस्थापक विजय यादव रेनबो पब्लिक स्कूल में व्यवस्थापक धनंजय कुमार सर्वोदय पब्लिक स्कूल में संदीप कुमार एलेन पब्लिक स्कूल में व्यवस्थापक अमरूल आलम सहित सभी सरकारी कार्यालयों निजी प्रतिष्ठानों राजनीतिक कार्यालयों सहित मुखिया कंचन शाही आशीष भट्ट डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा अनिल कुमार बैठा सुरेंद्र पाल पूनम देवी देव शरण प्रसाद अमरावती देवी जिला पार्षद विवेक श्रीवास्तव उर्फ मिंटू लाल समिति सदस्य मालती देवी आदि ने भी पूरे राजकीय सम्मान के साथ झंडोत्तोलन किया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा ने बताया कि 75 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हम शहीदों को शत शत नमन करते हैं। शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेते हैं। आज के नौजवानों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए कि देश की अखंडता एवं संप्रभुता पर जब आंच आ जाए तो देशभक्ति का परिचय देते हुए देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें।
थाना परिसर में दरोगा बाल्मीकि सिंह ने देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी प्रस्तुत कर सबको भाव विह्वल कर दिया। थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने आकर्षक परेड की सलामी ली।आजादी का जश्न मझौलिया प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल पर देशभक्ति का जज्बा भारी दिखाई दिया।
– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट