बरेली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 24 अगस्त को होने वाली पीईटी 21 परीक्षा के लिए रोडवेज प्रबंधन ने स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया है। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए 23 व 24 अगस्त को स्पेशल रोडवेज बसें संचालित की जाएगी। रोडवेज की अपर प्रबंध निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली को पत्र भेजकर इस संबंध में अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक बरेली रीजन आरके त्रिपाठी ने सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को परीक्षा के लिए भी सभी जिलों से बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट किया कि कहीं भी बसों की कमी नहीं होनी चाहिए। सबसे अधिक बसें परीक्षा से पहले सुबह के समय चलाने को कहा। सभी एआरएम को निर्देश दिया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद बस अड्डों पर अचानक से लोड बढ़ेगा। इसकी तैयारी पहले से कर लें। पर्याप्त संख्या में बसें पहले से ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रोडवेज में यातायात निरीक्षकों की कमी बुकिंग लिपिक को यातायात निरीक्षक पद पर प्रोन्नत किए जाने के बाद भी दूर नहीं हो रही है। प्रमोशन के बाद भी वह ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रमोशन रद्द करने की तैयारी में रोडवेज में हैं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पिछले महीने रीजन में 10 बुकिंग लिपिकों को सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया था।।
बरेली से कपिल यादव