बरेली। सपा पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अब अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सपाई इस बार उत्तर प्रदेश में भी बंगाल चुनाव जैसा माहौल बनने की उम्मीद लगाकर बैठे है। शुक्रवार को 125 कैंट विधानसभा से सीट के दावेदार इंजीनियर अनीस अहमद ने एक साइकिल रैली निकाली। इस रैली में लखनऊ से आए मुख्यमंत्री योगी की तरह दिखने वाले सुरेश ठाकुर योद्धा भी शामिल हुए। सपा उन्हें अपना स्टार प्रचारक बताती है। हैरत की बात यह है कि सपाइयों ने इस रैली को भाजपा विधायक और पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के घर के सामने रोका। वहां पर सुरेश ठाकुर योद्धा का स्वागत किया गया। राजेश अग्रवाल 125 कैंट विधानसभा से विधायक है। इंजीनियर अनीस अहमद की साइकिल रैली शहामतगंज से शुरू हुई। रैली में डीजे लगाकर जमकर भाजपा विरोधी गाने चलाए गए। सपा के सैकड़ों समर्थक अपनी साइकिल लेकर निकल पड़े। यह रैली भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल के कालीबाड़ी वाले घर से सामने से होती हुई कलेक्ट्रेट पर पहुंची। वहां पर जाकर अनीस अहमद ने सिटी मजिस्ट्रेट का ज्ञापन सौंपा। सपा की साइकिल रैली से शुक्रवार को राहगीरों को काफी समस्या हुई। रैली के दौरान पहले शहामतगंज फिर कालीबाड़ी और बाद में कलेक्ट्रट तक ट्रैफिक बार-बार जाम होता रहा। रैली की वजह से कई लोग जाम में भी फंस गए। ट्रैफिक खुलवाने को लेकर पुलिस के पसीने छूट गए। हालांकि कुछ देर में ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू हो गया। सपा के कैंट सीट से दावेदार इंजीनियर अनीस ने एक संत को साथ रोड शो में शामिल कर हिंदू वोटों को अपनी तरफ करने की एक योजना थी। सुरेश ठाकुर के इस रैली में शामिल होने के बाद साफ है कि सपा अब हिंदुओं के वोट बटोरने में लगी है। हालांकि भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल के इलाके कालीबाड़ी से भी तमाम दलित और अन्य हिन्दू बिरादरियों के लोग भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तसव्वर खान, मोहमद खालिद बाबू, जितेंद्र पाल सिंह, हरि सिंह, वरदान, रामसेवक प्रजापति, पप्पू राणा, नेमचंद सागर, मुशाहिद खान, सुनील गुप्ता, नफीस आज़ाद, रामदास सागर, राजा खान, रोहित राणा आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव