बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर-भोजीपुरा स्टेशनों के मध्य नैनीताल रोड स्थित किमी सं. 305/2-3 पर क्रासिंग 232/सी (सिद्धिविनायक फाटक) 17 अगस्त को बन्द रहेगा। यहां दूसरी बड़ी रेल लाइन बिछाने का कार्य होगा। 17 अगस्त की सुबह 08.00 बजे से सायं 06.00 तक फाटक बन्द रहेगा। वैकल्पिक मार्ग बिल्वा गांव पर स्थित समपार संख्या 233/बी से होगा। इज्जतनगर और भोजीपुरा के बीच यात्रा करने वालों के लिए के 17 अगस्त मंगलवार को दिक्कतों का सामना करना होगा। वजह होगी 10 घंटों के लिए सिद्धिविनायक फाटक का बंद होना। जिसकी वजह से यात्रियों को लंबा जाम और घंटों तक लाइन में लगना पड़ सकता है। रेलवे की तरफ से एक दिन के लिए इस फाटक को बंद किया जा रहा है। हालांकि बिलवा गांव से एक वैकल्पिक मार्ग भी खोला जा रहा है। जहां से यात्री आना जाना कर सकते है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों को असुविधाओं से बचाने के लिए बिल्वा गांव से एक वैकल्पिक रास्ता खोला है। मगर इस रास्ते से ज्यादा बड़े वाहनों का आना जाना मुश्किल होगा। हांलाकि छोटो वाहानों को निकाला जा सकता है। जिसकी वजह से सबसे ज्यादा समस्या बड़े वाहन वालों को होने वाली है।।
बरेली से कपिल यादव