बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एनएचएआई के द्वारा स्थानीय कस्बा का बायपास निर्माण कराने के पांच साल बाद भी कस्बा के अंदर से गुजरने वाले रोड को पीडब्ल्यूडी को नही सौपा गया है। जिससे कस्बा समेत सैकड़ो गांव के लोगो कस्बा से हाइवे व हाइवे से कस्वा आने वाली करीब दो किलोमीटर गड्डे युक्त जर्जर रोड से गुजरना पड़ रहा है। इस मामले की शिकायत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी की गई है। करीब पांच साल पहले दिल्ली हाइवे रोड स्थानीय कस्बा के बीच से होकर गुजरता था। हाइवे निर्माण के समय स्थानीय कस्बा के बाहर बायपास का निर्माण किया गया था। निर्माण पूरा होने के पांच साल बाद कस्बा से गुजरने वाले बाहन बायपास पर फर्राटे तो भरने लगे लेकिन कस्बा से हाइवे को जोड़ने वाले करीब दो किलोमीटर रोड को एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने पीडब्ल्यूडी को नही सौपा। जिस कारण इस रोड का निर्माण और मरम्मत पिछले पांच सालों से नही होने से रोड गड्ढे युक्त और जर्जर हो गया है। कस्बा के व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल ने इस रोड के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी से जर्जर रोड का निर्माण करने के लिए कई बार शिकायत की है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने जब उनकी शिकायत को गंभीरता से नही ली। तब करीब एक सप्ताह पहले उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर जाकर शिकायत की थी। उप मुख्यमंत्री के द्वारा रोड निर्माण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए गए। तब पीडब्ल्यूडी बरेली के अधिशाषी अभियंता ने खुलासा किया कि उनको एनएचएआई के द्वारा यह रोड अभी तक नही सौपने के कारण वह इस रोड का निर्माण नही करा सकते। बताया कि उन्होंने इस बाबत एनएचएआई के परियोजना निदेशक को करीब डेढ़ माह पहले 29 जून को रोड पीडब्ल्यूडी विभाग को सौपने के लिए पत्र लिखा था। जिसका उनके पास कोई जबाब नही आया है। इस बाबत व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी शिकायत की है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के सचिव साकेत भोड़वे ने लोक निर्माण हेड क्वार्टर लखनऊ और चेयरमैन एनएचएआई को तलब किया है। लोक निर्माण विभाग बरेली के चीफ इंजीनियर एम. निसार सोमवार को फतेहगज पश्चिमी सड़क का करेंगे निरीक्षण। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मेल पर एक्शन हुआ। चीफ इंजीनियर ने भाजपा नेता आशीष अग्रवाल से फोन पर बात कर जल्द से जल्द निर्माण कराने की बात कही।।
बरेली से कपिल यादव