बरेली। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले में 15 अगस्त से बेसिक स्कूलों में भी मिशन शक्ति अभियान चलाया जाएगा। 15 अगस्त को बेसिक स्कूलों में वरिष्ठ महिला अभिभावक ध्वजारोहण करेंगी। सभी को बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन के लिए जोरदार अभियान चलेगा। शिक्षक-शिक्षिकाएं घर-घर जाकर लोगों से संपर्क हर वर्ग की बालिकाओं को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा। अगस्त में ऑनलाइन माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं का सशक्तीकरण किया जाएगा। बालिकाओं के लिए 25 दिनों का आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सितंबर में शिक्षिकाओं से संवाद होगा। प्रत्येक जनपद से 100 महिला शिक्षिकाओं से राज्य स्तर पर संवाद स्थापित किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव