बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूल संचालको के संगठन बेसिक शिक्षा कल्याण समिति (उ.प्र.) के आह्वान पर प्रदेश के सात जनपदो मे बीएसए को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे स्कूलो को खोले जाने तथा निजी स्कूलो को आर टी आई के दायरे से दूर रखे जाने की पुरजोर मांग की गई। बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने आरोप लगाया कि यह सरकार निजी स्कूलो को समाप्त करना चाहती है। पिछले दो वर्षो से कोरोना का भय दिखाकर प्रदेश के निजी स्कूल बंद करवा रखे हैं तथा अपने सरकारी स्कूलो मे यथावत कामकाज करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे शराब की दुकान से लेकर बाजार, माॅल, सिनेमाघर आदि भीड भाड वाले स्थान खोल दिए है लेकिन निजी स्कूलो को खोलने पर कोई विचार नही कर रही है। पिछले दो वर्षो से स्कूल बंद होने से स्कूल संचालक, अध्यापक तथा अन्य कर्मचारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। बेसिक शिक्षा कल्याण समिति स्कूल संचालको के हितार्थ सड़को पर संघर्ष करेगी। उन्होंने सरकार से तत्काल निजी स्कूलो को खोले जाने की मांग की। समिति के प्रदेश महासचिव राजीव यादव, संयुक्त महासचिव अवनीन्द्र स्नातक ने बताया कि प्रदेश के बरेली समेत सात जनपदो मे बीएसए को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे सरकार को मांगे न माने जाने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान समिति के विजय बहादुर सक्सेना, राम कृष्ण शुक्ला, बालेदीन पाल, गिरीश पटेल, मनोज कुमार मिश्रा, मोहम्मद फराज, हिरदेश सिंह, आसिफ अली, महिला विंग से राशि पाराशरी, रूपाली गुप्ता, अरविंद शर्मा, मुकुट यादव, चन्द्र प्रकाश गंगवार, विजय कुमार मिश्रा, ओपी गंगवार, राम कृष्ण शुक्ला, वीएस यादव, जुनैद रजा, मोहम्मद तंजीम, अहसान मोहम्मद, चित्रा सक्सेना, मुनेन्द्र यादव सहित स्कूल संचालक मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव