सट्टे में रूपये हारने पर युवक ने की आत्महत्या:नदी में मिला लापता युवक का शव, मिला सुसाइड नोट

भोजीपुरा, बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र में एक युवक का शव नदी में मिला। युवक शनिवार से लापता था। उसके परिवार वाले उसकी तलाश में जुटे थे। युवक के घर पर रखे उसके पर्स से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि अम्मा (दादी) तुम्हारे 40 हजार रुपये सट्टे में हार गया हूं, इसलिए अपनी जान दे रहा हूं। युवक की मौत की खबर मिलतेे ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आपको बता दें कि भोजीपुरा क्षेत्र के गांव पचदौरा दोहरिया निवासी भवन निर्माण के ठेकेदार मोहम्मद हारुन का 20 साल का बेटा अब्दुल कादिर राममूर्ति मेडिकल कालेज के पास नैनीताल मार्ग के किनारे मोटर साइकिल मैकेनिक की दुकान पर काम सीखने जाता था। वह शनिवार की दोपहर अपने नाना के यहां से घर आया था। शाम छह बजे तक घर पर ही रहा। इसके बाद वह घर से बाहर चला गया। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश की। कहीं पता न चलने पर पिता हारुन ने भोजीपुरा थाने मे गुमशुदगी की तहरीर दी।पुलिस ने शनिवार को रात मेंं गुमशुदगी दर्ज कर ली। रविवार की सुबह अब्दुलकादिर की चप्पलें देवरनिया नदी किनारे मिली। इस पर गांव के लोगोंं ने नदी में शव की तलाश की। मौके पर इस्पेक्टर मनोज कुमार दल बल के साथ पहुंचे लेकिन शव जहां चप्पलें पड़ी थी वहां से करीब आधा किमी दूर नदी की झाड़ियों मेंं शव अटका हुआ मिला। शव मिलने से घर में चीख पुकार मच गयी। युवक के पर्स से एक सुसाइड नोट मिला है। शनिवार को दी गई तहरीर में पिता ने बताया था कि उनके बेटे का पर्स घर पर ही था, जिसमें एक सुसाइड नोट मिला है। उसमेंं उसने लिखा है कि अम्मा मैंं तुम्हारे चालीस हजार रुपये सट्टे मे हार गया हूं। इस कारण जान देने जा रहा हूं। परिजनों के मुताबिक युवक के मोबाइल फोन पर एक काल शाम के समय आई थी जो उनके पड़ोसी युवक की थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्यबाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *