बरेली। पीलीभीत हाईवे पर रविवार सुबह भूसे से भरा ट्रक राहगीरों पर पलट गया। हादसे में ट्रक के नीचे दबने से साइकिल सवार दो फल विक्रेताओं की मौत हो गई। हादसे में कई राहगीर घायल भी हुए। दुर्घटना थाना हाफिजगंज क्षेत्र में राजघाट पुल के पास हुई है। ट्रक जिस समय पलटा उस समय रोड के किनारे दो साइकिल सवार युवक चल रहे थे।दोनों युवक अमरूद बेचने जा रहे थे। ट्रक दोनों युवकों के ऊपर ही गिर पड़ा, इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद दोनों शव बाहर निकाले और परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी। साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आपको बता दें कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव रिछोला किफायतुल्लाह के वहीद और थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव लबेड़ा उर्फ बुलंदनगर के यामीन पुत्र नत्थू रविवार की सुबह बरेली की मंडी से अमरूद लेकर साइकिल से लौट रहे थे। दोनों सड़क के किनारे चल रहे थे। हाफिजगंज क्षेत्र में राजघाट पुल के पास पीछे से एक भूसा लदा ट्रक आता देख दोनों सतर्क हो गए लेकिन सड़क के किनारे चलने की वजह से दोनों को किसी प्रकार के खतरे का अंदेशा नहीं था।इसी बीच जैसे ही ट्रक उनके पास आया तो उनके ऊपर ही पलट गया। इससे दोनों ट्रक के नीचे आ गए और दब गए। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से दोनोंं के शव बाहर निकाले।इसके बाद दोनों के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। हादसे की जानकारी मिलते ही दोनों के परिवार में कोहराम मच गया।।
बरेली से कपिल यादव