बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्मैक तस्कर को पकड़कर उनके पास से 09 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि थाना पुलिस टीम गश्त करती हुई कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक के सामने मेन रोड पर पहुंचे तो वहां पर एक व्यक्ति पंजाब बैंक के सामने से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने व्यक्ति को आवाज व इशारा देकर रुकने को कहा तो वह नहीं रुका। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ कर थाने लाई। तलाशी के दौरान उसकी जेब से 09 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम वसीम पुत्र अफसर निवासी मोहल्ला सराय भोले नगर कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। स्मैक तस्कर को पकड़ने वाली टीम मे महिला उप निरीक्षक मधुरानी, कांस्टेबल अमरदीप, बृजेश कुमार व कपिल कुमार शामिल रहे। इससे पहले रविवार को भी पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उससे 255 ग्राम स्मैक व सोमवार को दो तस्करों 12 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पचौरी ने बताया कि उनका अभियान लगातार जारी रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव