रुपैडिहा/बहराइच। भारत नेपाल सीमा के रुपईडीहा थाने के नये थानाध्यक्ष अभय सिंह ने चार्ज संभालते ही बॉर्डर पर एक करोड़ 35 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रुपईडीहा अभय सिंह ने बताया कि बीती रात साढ़े ग्यारह मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक तस्कर घसियारन मोहल्ले से स्मैक की एक बड़ी खेप को नेपाल ले जाने वाला है। सूचना मिलते ही मैंने थाने के एसआई रूदल बहादुर का0 वीरेन्द्र कुमार मौर्य,अशोक कुमार व प्रमोद कुमार वर्मा को घसियारन मोहल्ला के आगे आम की बाग के पास सादे पोसाक में लगा दिया। कुछ देर बाद ही एक युवक पैदल नेपाल की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। तभी सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके पास से एक करोड़ 35 लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई है। पकड़े गये युवक की पहचान अनीश उर्फ कालिया पुत्र राशिद निवासी घसियारन मोहल्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने स्मैक को सीज कर युवक को जेल भेज दिया है। अभय सिंह ने यह भी बताया कि तस्कर के पूछताछ के दौरान कई और नामो का खुलासा हुआ है उनकी भी गिरफ्तार जल्दी की जायेगी।
एक करोड़ 35 लाख रुपये की स्मैक के साथ कालिया गिरफ्तार
