बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव रसूला चौधरी मे पुरानी रंजिश और पानी निकास के विवाद में रविवार शाम लोहे की रॉड और सरिया से पीट-पीटकर बड़ी बेरहमी से 40 वर्षीय अधेड़ की हत्या कर दी गई। हत्यारे शव गांव के पास नहर की पुलिया के पास खेत में फेंक गए। सोमवार सुबह शव बरामद होने पर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर गांव के ही मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि हत्या में शामिल उसके बेटे की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। मृतक डालचंद कश्यप की पत्नी तेजकली ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पति रविवार शाम छह बजे अपने बच्चे की दवाई लेने पास के ही गांव रुकमपुर गए थे लेकिन पूरी रात घर नहीं लौटे। सोमवार सुबह खेतों से काम कर लौट रहे गांव के ही कुछ लोगों ने डालचंद कश्यप का क्षत-विक्षत शव एक खेत किनारे पड़ा देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिवार वालों की सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पचौरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए। सीओ मीरगंज सुनील कुमार राय ने भी मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की। आरोप है कि पुरानी रंजिश और पानी निकास के विवाद में रुकुमपुर से बेटे की दवा लेकर लौट रहे डालचंद को गांव के ही कालीचरन कश्यप उर्फ कल्लू और उसके बेटे उमेश कश्यप ने घेर लिया और निहत्थे डालचंद को रॉड और सरिया से पीट-पीटकर मार डाला और शव गांव के पास नहर की पुलिया किनारे खेत में फेंक गए। मृतक की पत्नी तेजकली की तहरीर पर गांव के ही कल्लू उर्फ कालीचरण और उसके बेटे उमेश कश्यप के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी कालीचरण उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर भी कर लिया है। कल्लू साइकिल पर सिरका की अमिया बेचने जा रहा था। अमिया की टोकरी समेत उसकी साइकिल भी थाने में खड़ी करवा ली गई है। पुलिस की मानें तो कल्लू ने हत्या का जुर्म कबूल भी कर लिया है। हालांकि उसका हत्यारोपी बेटा उमेश कश्यप मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है। गांव में मृतक डालचंद की पत्नी तेजकली और बड़े बेटे राजीव कश्यप, पुत्री रितु कश्यप, पुत्र योगेश कश्यप और अन्य करीबी तीनों परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव पोस्टमार्टम को भेज दी।।
बरेली से कपिल यादव