सहारनपुर। विधान सभा चुनाव की तैयारियां आरम्भ हो चुकी है, नेताओ ने अपनी अपनी गोटियाँ फिट करनी शुरू कर दी है। इसी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री नगर विधायक संजय गर्ग के नेतृत्व में किशनपुरा नाला पटरी पर रहने वाले दर्जनों लोगों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी छोड सपा में शामिल हुए। विधायक संजय गर्ग ने सभी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं सभी को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी और सम्मान का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर नगर विधायक श्री संजय गर्ग ने कहा कि आज सभी वर्गों का समर्थन सपा को मिलने का काम हो रहा है। बाबा साहिब भीमराव अम्बेडकर का संविधान ख़तरे में है, सरकारी प्रतिष्ठानो के निजीकरण करने के कारण सरकारी नौकरियों के रास्ते बंद हो रहें है।मजदूर, व्यापारी, किसान सभी इस सरकार से त्रस्त है और पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है।बेरोज़गारी और मंहगाई अपने चरम पर है , ग़ैरबराबरी बढ़ रही है गरीब और गरीब होता जा रहा है और भाजपा सरकार फिर भी इसे अच्छे दिन बता रही है। इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि 2022 में रिकार्ड वोटों के साथ सपा सरकार बनना तय है।
इस अवसर पर आज पार्टी में शामिल होने वालो में मुख्य रूप से प्रधान गजेन्द्र मौर्या, राजेश्वर चौधरी, विजय कुमार (चानना), संदीप मौर्या, चरण सिंह, किशोर कुमार, राकेश कुमार, राज कुमार राजू, ठाकूर दास, उग्रसेन, प्रकाश चन्द, प्रेम चन्द, अमर नाथ, रत्न लाल, अशोक, मनोहर, घनश्याम, रमेश, जयप्रकाश, पप्पू, लक्की, विक्की, चेतन, वासुदेव एवं सन्नी आदि मौजूद रहें।
दर्जनों लोगों ने बसपा छोड़ थामा सपा का दामन
