वायरल वीडियो का सच जानने जंक्शन पहुंची टीम, जांच के बाद होगी कार्यबाही

बरेली। आरक्षण कार्यालय के वायरल वीडियो की जांच के लिए डीआरएम द्वारा गठित टीम जंक्शन पहुंची। मामले में सभी कर्मचारियों की जांच के लिए एसीएम, एपीओ और एईएन की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह टीम आरोपियों की जांच कर रिपोर्ट मंडल अधिकारियों को सौंपेगी। बताया जा रहा है कि रविवार को भी इन अधिकारियों ने कर्मचारियों से पूछताछ की है। इनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का फैसला होगा। जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट डीआरएम और सीनियर डीसीएम को सौंपेगी। फिलहाल जंक्शन पर इन दिनों हलचल का माहौल है। जंक्शन के अन्य अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक सभी सहमे हुए है। बीते 30 जून को जंक्शन की एक महिला रिजर्वेशन सुपरवाइजर का रिटायरमेंट था। उसी दिन इफ्को के भी सीबीएस का रिटारमेंट था। कर्मचारियों ने रिटायरमेंट पार्टी रिजर्वेशन आफिस के अंदर ही की। रिजर्वेशन की एक महिला अधिकारी के निर्देशन में इस पूरी पार्टी की व्यवस्था की गई। ऑफिस के अंदर ही म्यूजिक सिस्टम लगाया गया, खाने पीने का तमाम सामान मंगाया गया। इसके बाद पार्टी शुरू हुई। जिसमें महिला और पुरुष कर्मचारियों ने जमकर ठुमके लगाए। उधर, दूसरी ओर यात्री लाइन में लगे अपने टिकट का इंतजार कर रहे थे। इस जश्न का वीडियो किसी यात्री ने वीडियो बना लिया जो कि वायरल हो गया। तब से जंक्शन पर हंगामा मचा हुआ है। एसीएम बी.एस बघेल समेत अन्य तीन अधिकारी मामले की जांच कर रहे है। वीडियो में दिखने वाले कर्मचारियों समेत स्टेशन अधीक्षक और सीएमआई पर भी कार्यबाही हो सकती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *