बरेली। शहर के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित एक निजी विद्यालय में शुक्रवार को गूगल मीट के माध्यम से गणित की ऑनलाइन क्लास चल रही थी। इसमें छात्र-छात्राओं समेत 25 से 29 लोग जुड़े हुए थे। ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील वीडियो स्क्रीन पर चलने लगा। छात्राओं की शिकायत पर उनके स्वजनों ने स्कूल प्रबंधन के समक्ष विरोध जताया। इस मामले में स्कूल प्रबंधन कुछ भी बोलने से बचता नजर आ रहा है। स्कूल प्रबंधन इसे किसी छात्र की शरारत बता रहा है और इसकी जांच में जुटा हुआ है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि इंटरनेट मीडिया में उपलब्ध अश्लील कंटेंटों पर रोक लगनी ही चाहिए। कहा-स्कूल प्रबंधन से मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव