बरेली। 2022 में होने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग दलों से नेताओं का समाजवादी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी मे बरिष्ठ पत्रकार एवं उद्यमी डॉक्टर पवन सक्सेना अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अगम मौर्य व महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि पवन सक्सेना व उनके साथ आए सभी साथियों के पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। समाज के हर वर्ग में पार्टी का दायरा और बढ़ेगा। इस मौके पर डॉ पवन सक्सेना ने बताया कि वे लंबे समय से अखिलेश यादव के विकासवादी व जनहित की सोच से प्रभावित है। डॉक्टर पवन सक्सेना ने बताया कि वर्तमान की भाजपा सरकार जो द्वेष और नफरत की राजनीति कर रही है। उसे समाजवादी पार्टी सरकार ही समाप्त कर सकती है। सदस्यता ग्रहण करने वाले में डॉ राजेश शर्मा, संजय अहूजा, धर्मेंद्र सिंह बंटी, सविता शर्मा, पुत्तन सक्सेना, शिप्रा आहूजा, शिवांश आहूजा, नेमचंद, छोटेलाल (पूर्व सभासद प्रत्याशी), सुमित सक्सेना, शैलेंद्र सक्सेना, प्रदीप अधलक्खा, मुकेश गुप्ता, सिकंदर ए आजम, विजय सिंह, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद उजैफा, अब्दुल मन्नान, जमीर अहमद, जिया उल हक, रफीक खान, सफीक खान, रिजवान अंसारी, जाकिर अली, राजेश, पंकज शर्मा, सुरेश, अशोक शर्मा लोटा, शशि सक्सेना, प्रीति सक्सेना, रवि सक्सेना, विनय कुमार, मीरा देवी, प्रभु दयाल (पूर्व सभासद प्रत्याशी), दानिश सक्सेना, राजेश सक्सेना, शिवम सक्सेना, जय श्रीवास्तव, आशीष जौहरी, उदय सक्सेना, अपाली सक्सेना, संचित गंगवार, डीके यादव, सुशील कुमार, मोहम्मद कयूम, रिजवान कुरैशी, राकेश शर्मा, सतीश गुर्जर, मुनेंद्र, अरुण राणा, बनवारी पाल, राहुल राज सक्सेना, गोपाल सिंह, भूदेव सिंह, बालकृष्ण बाला आदि शामिल हए। इस मौके पर मुख्य रूप से अताउर रहमान, भगवत सरन गंगवार, विजयपाल सिंह, सतेंद्र यादव, कदीर अहमद, जफर बेग, गौरव सक्सेना, रविंदर यादव, संजीव यादव, पुरुषोत्तम गंगवार, आदेश यादव, नीरज तिवारी, भारती चौहान, दीप्ति पांडे, डॉ अनीस बेग, सूरज यादव, हरिशंकर यादव, मयंक शुक्ला मोंटी, गौरव जायसवाल, मो कलीमउद्दीन, जयप्रकाश भास्कर, गोपाल कश्यप, गजेंद्र कुर्मी, भुवनेश यादव, सीमा श्रीवास्तव, हरीश लाखा, मृत्युंजय मिश्रा आदि प्रमुख साथी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव