कोंच(जालौन)उत्तर प्रदेश की योगी सरकार UP शिक्षा व्यवस्था पर सख्त हो गई है उसका असर आज कोंच में भी दिखा अनावश्यक व गैर पंजीकृत शिक्षा संस्थानों पर छापा मारकर उन्हें नोटिस थमाई गई बुधवार को कई विद्यालयों और कोचिंग सेंटरों पर तहसीलदार भूपाल सिंह एवं एबीएसए अजीत सिंह व जीआईसी के प्रधानाचार्य अमर सिंह की अगुवाई में सुबह के समय नगर के ऐन ऐस अकादमी पब्लिक स्कूल SSB साइंस अकादमी विजडम पब्लिक स्कूल माई ओम पब्लिक स्कूल विवेकानंद शिक्षण संस्थान बीकन इंटर नेशनल स्कूल एस एन गुप्ता पब्लिक स्कूल साहित्य कई स्कूलों और शिक्षा संस्थानों पर अचानक छापेमारी की जिसमें पूर्व समय में परमहंस कोचिंग सेंटर के नाम से खोली गई फर्जी कोचिंग सेंटर ने अपना नाम बदलकर टैलेंट कोचिंग सेंटर रखकर छात्रों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं इसके अलावा कई शिक्षण संस्थाएं गैर पंजीकृत मिली और कई तो गलत मान्यता लेकर अपनी कक्षाएं संचालित करते हुए पाए गए जिसको नोटिस देकर जवाब मांगा है छापामार कार्रवाई में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे स्कूल और सेंटर पहले ही खबर मिलते हुए अचानक बंद हो गए अभी तो नोटिस दिया गया संतोषजनक जवाब ना मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल कोच नगर में तमाम विद्यालय ऐसे हैं जो की मान्यता हिंदी मीडियम से है और कक्षाएं अंग्रेजी माध्यम से संचालित कर रहे हैं अंग्रेजी मीडियम की मान्यता ना होते हुए भी विद्यालय संचालक कक्षा एक से कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित करने में लगे हुए हैं जो कि नियम के बिल्कुल विपरीत है शासन की मंशा है कि ऐसे फर्जी विद्यालयों को अति शीघ्र बंद कराया जाए और बिना रजिस्ट्रेशन और बिना मान्यता के चल रहे शिक्षण संस्थानों पर कार्यवाही की जाए कुछ विद्यालय ऐसे थे जिनकी मान्यता एक्सपायर हो चुकी है लेकिन फिर भी यह संचालक छात्रों का भविष्य अंधकार मय कर रहे हैं नगर में दर्जनभर स्कूल अभी भी ऐसे हैं जो बिना रजिस्ट्रेशन और बिना मान्यता के आज भी संचालित हो रहे हैं साथ ही कोचिंग के नाम पर ली गई परमिशन से स्कूल की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं जो नियम के विरुद्ध और सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाने का काम कर रही हैं अगर ऐसी शिक्षा संस्थानों पर समय रहते कार्यवाही ना हुई तो उनके हौसले बुलंद हो जाएंगे कुछ शिक्षा संस्थानों में तो सरकारी अध्यापक एवं सरकार की वेतन से काम करने वाले लोग सरकारी कार्य ना करते हुए अपनी कोचिंग चमकाने में लगे हुए हैं और छात्रों एवं अभिभावकों से मोटा पैसा ऐंठ रहे हैं।
-अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जिला जालौन