बरेली। नवदुर्गा मंदिर के चोरों ने ताले तोड़कर नाग की प्रतिमा समेत कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके साथ ही मंदिर में रखे तीनों दानपात्रों के ताले भी तोड़ दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ के लिए बच्चों को उठा लाई और चौकी में उन्हें जमकर हड़काया। रात तक चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी थी। थाना कोतवाली क्षेत्र के सिकलापुर चौराहे पर मां दुर्गा देवी का मंदिर है। रविवार की रात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़ दिए और वहां रखे तीनों दानपात्रों के ताले तोड़कर उसमें रखी नकदी, शिवलिंग पर रखी नाग की प्रतिमा समेत कीमती सामान चोरी कर लिया। सोमवार की सुबह पड़ोस के ही रहने वाले मंदिर कमेटी से जुड़े अतुल लाला ने ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी मंदिर के पुजारी प्रयाग दत्त पांडे को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज सिविल लाइंस अनुराधा वर्मा ने मंदिर के आस-पास रहने वाले लड़के-लड़कियों को उठा लिया। उन्हें चौकी में ले जाकर कड़ाई से पूछताछ भी की गई। चौकी इंचार्ज के धमकाने से बच्चे सहम भी गए। पुलिस को रात तक चोरों के बारे में कोई जानकारी नही मिल सकी थी।।
बरेली से कपिल यादव