विधायकजी, कलेक्टर साहब आवारा कुत्तों से आमजन को बचाओगे

बाड़मेर/राजस्थान- शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। कई मोहल्लों में आवारा कुत्ते छोटे-छोटे बच्चों को काट कर घायल कर चुके हैं। इसके बावजूद भी नगर परिषद ओर नजदीकी ग्राम पंचायतों में आवारा कुत्तों से लोगों को निजात दिलाने की कोई पहल नहीं की है। आवारा कुत्तों से यहां पर रहने वाले लोग खासे दहशत में जी रहे हैं।

आवारा कुत्तों के हमले के भय से छोटे बच्चों का बाहर खेलना भी बंद हो गया है। कई अभिभावक अपने बच्चों को कुत्तों के भय से घर के बाहर भेजने में भी चिंतित रहते हैं। बच्चों को साथ लाते वक्त हाथ में डंडा होने के बाद भी चेहरों पर भय की लकीरें स्पष्ट दिखाई पड़ती हैं। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के कर्मचारियों के अनुसार बीते एक महीने से शहर के विभिन्न मोहल्लों में आए दिन आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं।

रमेश सिंह ईन्दा ने बताया कि दानजी की होदी में बाबू सिंह राशन की दुकान के आस-पास की गलियों में भी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने कोराना भड़भड़ी की दूसरी लहर से पहले पांचवीं कक्षा की स्कूली छात्र के हाथ में झपट्टा मार कर उसे घायल कर दिया था। आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ जाने से शहर के लोगों में जगह जगह भय का वातावरण बना हुआ है।

दान जी की होदी ओर इंद्रा कालोनी की महिलाओं का कहना है कि आवारा कुत्तों के कारण उन्हें हर समय घर के दरवाजे बंद रखने पड़ रहे हैं। इन दिनों आवारा कुत्तों द्वारा आमजन को काटने की वजह से बच्चों का भी घर के बाहर खेलना-कूदना और घूमना बंद हो गया है।

पिछले दिनों इंद्रा कालोनी में ख़ान भाई के घर के समीप घर के बाहर बंधी हुई बकरियों ओर छोटे बकरे को भी आवारा कुत्तों के झुंड ने काट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था। नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को बताने पर एक दूसरे पर जिम्मेदारी बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं।

इंद्रा कालोनी निवासी पार्षद निम्ब सिंह देवड़ा का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवारा कुत्तों की समस्याओं का निदान करने के लिए कई बार सुझाव दिया गया है, पर अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं होने से लोगों में आवारा कुत्तों का भय दूर नहीं हो रहा है।आस-पास की महिलाओं ने बताया कि पिछले दिनों बांका राम की पत्नी को कुत्ते ने काट दिया था।

अस्पताल में कुत्तों के काटने वाले मरीजों के लिए जिला मुख्यालय पर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन उपलब्ध हैं। बाजार में मंहगे इंजेक्शन होने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को निशुल्क दवाइयां ओर इंजेक्शन मुहैया कराई जा रही है।
डॉ दिनेश कुमार सोलंकी

आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों की परेशानी के संबंध में आए दिन शिकायतें मिल रही हैं। इस संबंध में नगर परिषद के सभापति ओर शहरी क्षेत्रों के आस-पास के सरपंचों, ग्राम विकास अधिकारियों को कहा गया है की पूरे शहरी क्षेत्रों में आवारा कुत्तों से नागरिकों को भयमुक्त रखने की व्यवस्थाएं करने का कहा गया है।

मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर

– राजस्थान से राजू चारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *