बरेली। जिले की सड़कों के सीवर लाइन प्रोजेक्ट के बाद ही बुरे हाल शुरू हो गए थे लेकिन कुछ सड़के ऐसे भी है। जिनका इस प्रोजेक्ट से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नही। इसके बावजूद वहां की सड़कों का हाल बुरा है और लोगों का निकलना दूभर हो गया है। ऐसी ही एक सड़क पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के आवास के ठीक सामने से होकर गुजरने वाली सूद धर्म कांटे से कोहड़ापीर को जाने वाली है। इस समय उस सड़क से गुजरना बेहद मुश्किल भरा है। नाली निर्माण के चलते एक तरफ की सड़क को पूरी तरह उखाड़ने से सड़क पर गंदा पानी भर गया है। जिस पर किसी का ध्यान नहीं है। लोग फिर भी यहां से निकलते हैं लेकिन इस डर के साथ कि गंदे पानी और सड़क के गड्ढों में फंसकर कही गिर न जाए। यही वजह है कि पीक आवर्स में यहां जाम भी लगता है। पिछले एक सप्ताह से इस सड़क के हालात ठीक नहीं चल रहै है। हालत ये है कि जब इस रोड पर भारत सेवा ट्रस्ट यानि पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का आवास और कार्यालय है। उनके कार्यालय के बहाने यहां पर जनप्रतिनिधियों का आना जाना भी बना रहता है। बीआईपी के आने जाने के बावजूद भी निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। करीब डेढ़ महीने पहले ही इस सड़क को ठीक किया गया था। भारत सेवा ट्रस्ट से लगे हुए नाले के निर्माण के चलते आधी सड़क तीन महीने तक उखड़ी पड़ी रही थी। जिस वजह से यहां पर प्रतिदिन जाम लगता रहा। अब एक बार फिर वही हालात हो गए है। यहां पर लोगों का निकलना दूभर हो गया है।।
बरेली से कपिल यादव