प्री बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले छात्र नही हो सकेंगे प्रोन्नत, माने जाएंगे अनुपस्थित

बरेली। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं का परीक्षा रिजल्ट 31 जुलाई दसवीं के नतीजे 15 जुलाई तक घोषित किए जा सकते हैं। यही कारण है कि स्कूलों में तेजी के साथ मूल्यांकन कार्य चल रहा है। दूसरी ओर बोर्ड ने जारी सर्कुलर में कहा है कि ऑनलाइन कक्षाओं में अनुपस्थित छात्र-छात्राएं प्रोन्नत नहीं हो सकेंगे। वहीं प्री बोर्ड व छमाही परीक्षाओं को छोड़ने वाले विद्यार्थियों को भी अनुपस्थित ही माना जाएगा। बही सीबीएसई के सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं में अनुपस्थित व प्री बोर्ड परीक्षा न देने वाले छात्रों को आगे परीक्षा देने का भी विकल्प मिलेगा या नहीं इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। आदेशानुसार स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अनुपस्थिति के रूप में चिन्हित किए गए छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी न किया जाए। ऐसे छात्रों को शून्य अंक देकर उनका डाटा जमा नहीं किया जा सकता है। वही जिन छात्रों ने छमाही व प्री बोर्ड परीक्षा दी है उनके लिए बोर्ड की ओर से राहत है। ऐसे छात्रों को परीक्षा परिणाम में संकोच होने पर बोर्ड की ओर से दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। अनुपस्थित माने जाने वाले छात्रों को सामान्य स्थिति होने पर परीक्षा का मौका मिलेगा या नहीं यह बोर्ड की ओर से तय किया जाएगा। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन चाह कर भी ऐसे छात्रों की परीक्षा नही करा सकेगे। कम अंक आने पर सीबीएसई ने परीक्षा देकर अंक सुधार का विकल्प भी दिया है। यही कारण है कि छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। सेक्रेड हार्ट स्कूल में 12वीं की छात्रा ने बताया कि प्री बोर्ड में खास तैयारी नहीं हो सकी थी लेकिन अब शिक्षकों से बात कर परीक्षा की तैयारी जारी है। सिटी समन्वयक ने बताया कि ऐसे छात्र आये दिन परीक्षाओं के बारे में अपने शिक्षकों से संपर्क कर रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *