बहेड़ी व नवाबगंज मे सपा उम्मीदवार की हार पर हंगामा, मतगणना में धांधली के आरोप

बरेली। मतदान को लेकर किसी तरह का कोई विवाद न हो इसके लिए एसएसपी ने सभी ब्लॉकों पर भारी फोर्स तैनात किया था। हर प्रत्याशी को सुरक्षा के लिहाज से एक-एक पुलिसकर्मी दिया गया। बहेड़ी में सपा उम्मीदवार नीरज चौधरी की हार से बौखालए सपाई और भाकियू के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सपाइयों ने मतगणना में धांधली के आरोप लगाए। भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए पांच वोट कैंसिल करने की बात कही। सपाइयों ने भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बहेड़ी का घेराव किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की दखल के बाद किसी तरह हंगामा शांत हो सका। बही नवाबगंज में थोड़ा विवाद जरूर हुआ लेकिन बाकी सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हुआ। माहौल को देखने के लिए डीएम और एसएसपी जिले का भ्रमण करते रहे। बहेड़ी में शनिवार सुबह भाजपा और सपा नेता अपने समर्थक बीडीसी को वोट डलवाने के लिए ब्लॉक लेकर पहुंच गए। 117 बीडीसी ने मतदान किया। मतदान के दौरान किसी तरह का विवाद नहीं हुआ लेकिन मतगणना शुरू होते ही हंगामा होने लगा। बीजेपी उम्मीदवार को 60 वोट हासिल हुए जबकि सपा उम्मीदवार नीरज को सिर्फ 52 वोट मिले। पांच वोट कैंसिल हो गए। पांच वोट कैंसिल करने को लेकर सपाइयों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सपाइयों का आरोप है कि भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए नीरज चौधरी के पक्ष में पड़े पांच वोट कैंसिल कर दिए गए। सपाइयों ने कई बीडीसी को धमकाकर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के आरोप लगाए। जीत पर जैसी ही भाजपाइयों ने जश्न मनाना शुरू किया सपाई लाल हो गए। सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। एसडीएम और सीओ समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सपाइयों को समझाकर घर भेज दिया। करीब आधे घंटे तक ब्लॉक कैंपस के बाहर हंगामा होता रहा। सपाइयों ने मतगणना को कोर्ट में चुनौती देने का ऐलान किया। ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने तीन दिन पहले ही सभी प्रत्याशियों को सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन से गार्ड दिलाए थे। एसएसपी का मानना था कि यदि कोई किसी पर राजनैतिक दबाव बनाता है तो सुरक्षा गार्ड उसकी मदद करेंगे। ब्लॉक पर वोट डालते समय किसी तरह की अफवाह, विवाद न हो इसलिए पुलिस के साथ पीएसी को तैनात किया गया था। एसपी देहात से लेकर एसपी क्राइम और एसपी सिटी के साथ सीओ की ड्यूटी लगाई गई थी। हर ब्लाक को इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी पर छोड़ा गया था। सुबह ही डीएम और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने ब्लाकों पर जाकर सुरक्षा का जायजा लिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सभी जगहों पर मदतान शांतिपूर्ण रहा है। कहीं से किसी तरह का कोई विवाद सामने नहीं आया। जीत, हार के बाद सब लोग अपने घरों को चले गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *