बरेली। कोरोना काल में युवक की नौकरी छूट गई तो जीवन यापन के लिए कई जगह नौकरी की तलाश की लेकिन कही नौकरी नहीं मिली। इससे एक युवक इस कदर अवसाद में आ गया कि शराब का आदी हो गया और गुमशुम सा रहने लगा। रविवार देर रात अचानक युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया और कमरे के छत पर लगे पंखे पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौप दिया। आपको बता दें कि थाना सुभाष नगर के ग्रेटर कैलाश कॉलोनी का है। कॉलोनी में युवक नितिन कुमार परिवार के साथ रहता था। नितिन तीन भाई थे, वह दूसरे नंबर पर थे और उनका विवाह नहीं हुआ था। वह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। कोरोना काल में उनकी नौकरी चली गई थी। नौकरी छूटने के बाद से वह घर वापस आ गए। यहां काम की तलाश की लेकिन, सफलता नहीं मिली। नौकरी छूटने से उसके व्यवहार में अचानक से बदलाव आ गया। वह लोगों से कम ही बातचीत करते। रविवार को उन्होंने रोज की तरह खाना खाया। रविवार की देर रात मे जब सभी सोने गए तब वह भी चले गए। सोमवार को सुबह 11 बजे तक जब वह कमरे से नहीं निकला तो स्वजन ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। खिड़की खोलकर देखा तो वह फंदे से लटके मिले। पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर सुभाषनगर नरेश त्यागी ने बताया कि युवक की कोरोना काल में नौकरी चली गई थी। जिससे वह परेशान रहता था। शराब भी पीने लगा था। स्वजन ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है।।
बरेली से कपिल यादव