प्रभारी मंत्री ने मीरगंज और भोजीपुरा ब्लॉक मे विकास कार्यों की समीक्षा कर किया वृक्षारोपण, सचिवो को दिलाई शपथ

भोजीपुरा, मीरगंज, बरेली। ब्लॉक मीरगंज में प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ब्लॉक स्तर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद सचिवों को शपथ दिलाई कि न रिश्वत लेंगे न लेने देंगे। सचिवों को सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने का संकल्प दिलवाया। फिर उसके बाद उन्होंने पौधारोपण किया है। बरेली आए जिले के प्रभारी व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने रविवार को ब्लॉक मीरगंज के सभागार में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। मीरगंज के सभागार में अफसरों के साथ चली समीक्षा बैठक मे विकास कार्याें की जानकारी ली। वही बारिश और गर्मी के बीच बिगड़ी व्यवस्था में फॉल्ट ठीक न हो पाने की वजह भी पूछी। अफसरों की मानें तो उन्हें विभागीय अधिकारी तकनीकी दिक्ततों के बारे में जानकारी दी है।उन्होंने कहा कि प्रदेश मे रोस्टर के हिसाब से बिजली मिल रही है जहां दिक्कतें आ रही है उसको ठीक किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह जनता का प्यार है जो भाजपा को 2014 से लगातार मिल रहा है और यह 2022 के चुनाव में भी प्रदेश मे मिलेगा। बिजली कटौती से बिगड़े हालात और परेशान हो रहे लोग उमस भरी गर्मी और आंधी पानी के बीच होने वाली बिजली कटाैती से शहर के लोग काफी परेशान है। जिससे हालात बिगड़ने लगे है। पिछले तीन दिनों से बिजली विभाग होने वाले फॉल्टों को ठीक करने में सफल नही हो पा रहा है। जिसके चलते बिजली विभाग के अफसर अपनी तकनीकी दिक्कत व स्टाफ का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे है। आलम ये है कि पिछले एक सप्ताह से जब भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है तो एक के बाद एक कई सब स्टेशनों में फॉल्ट हो रहे है। जिससे लगभग पूरे शहर में बिजली सप्लाई बाधित हुई। शहर के पीलीभीत बाइपास रोड, बदायूं रोड, बिहारीपुर, न्यू प्रगति नगर, बीडीए कलोनी, सुभाष नगर और हरूनगला समेत कई इलाकों में घंटों बत्ती गुल रही। बिजली अफसरों के अनुसार दो दिन पहले प्रदेश में 24 हजार मेगावाट बिजली की सप्लाई हुई। बरेली में भी करीब 450 मेगा वाट बिजली खपत रही। इस रिकार्ड खपत का सीधा मतलब है बिजली उपकरणों पर सीधा लोड पड़ता है। इसके बाद मंत्री ने भोजीपुरा ब्लॉक परिसर में विकास कार्यों की समीक्षा से पूर्व पौधारोपण कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक बहोरन लाल मौर्य मौजूद थे। समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों को आम आदमी तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी प्रशासन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव को इतना अपडेट होना चाहिए कि वह अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के साथ समस्याओं के समाधान के बारे में बात कर सके। उन्होंने कहा कि गांव के जीवन को बेहतर बनाने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने कहा कि एक प्रपत्र तैयार कर इन्हें दिया जाए। जिसे सचिव नियमित रूप से भरें और वो अपडेट ज़िलाधिकारी तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अनुसार कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ग्रामीणों के सहयोगी के रूप में कार्य करें। जिस पात्र को औपचारिकताएं पूर्ण करने में दिक्कत आ रही है, उसकी समस्याओं का निदान करें। उन्होंने भोजीपुरा क्षेत्र के दो नलकूपों को अगले दो दिनों के अंदर ठीक कर चालू करने के निर्देश दिए। बिजली के सम्बंध मे मंत्री ने कहा कि ट्रांसफ़ॉर्मर बदलने का कार्य सम्बंधित कम्पनी का है, लेकिन सम्बंधित अधिकारी का भी है। सम्बंधित अधिकारी की ड्यूटी है कि उसे जल्दी बदलवाएं। सभी बिजली स्टेशन सुचारु रूप से कार्य करें और उपभोक्ता तक निर्बाध बिजली पहुंचे, यह उत्तरदायित्व है। बिजली विभाग के अधिकारियों का है। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि वे संकल्प लेकर यहां से जाएं कि अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे कि परिवर्तन दिखने लगे। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर सभी को निष्ठापूर्वक ईमानदारी से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जनपद के पंचायत भवनों के जीर्णोद्धार का कार्य बड़े पैमाने पर उन्होंने कराया है। उन्होंने कहा कि सचिव को सम्बंधित ग्राम की समस्त जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए वह नियमित समीक्षा कर रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *