मुकुल गोयल (I.P.S.) बने उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी

सहारनपुर- सीनियर आइपीएस मुकुल गोयल पूर्व में सहारनपुर के एसएसपी रह चुके हैं मुकुल गोयल मूल रूप से शामली के रहने वाले हैं। अब उनका आवास मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित भरतिया कालोनी में है। यहां उनकी माता जी रहती हैं।
शामली में रह रहे मुकुल के चचेरे भाई अनिल मनोहर और बुआ मीनू गोयल ने बताया कि मुकुल का जन्म शामली स्थित मोहल्ला डुब्बू दरवाजा स्थित घर में हुआ। अब इस घर में उनकी बुआ मीनू रहती हैं। बाद में इस मोहल्ले का नाम लाजपतराय और वर्तमान में शिवमूर्ति है। मुकुल की प्राथमिक शिक्षा शहर के ही वैश्य मांटेसरी स्कूल में हुई। वर्तमान में इसका नाम वीवी इंटर कालेज शामली है। इसके बाद वह अपने पिता महेंद्र कुमार गोयल के पास धनबाद चले गए जो माइङ्क्षनग इंजीनियर थे। मुकुल की मां हेमलता का मायका मुजफ्फरनगर की द्वारिकापुरी मोहल्ला में है। बीस वर्ष पूर्व मुकुल ने मुजफ्फरनगर की भरतिया कालोनी में घर बनाया जिसमें उनके माता-पिता रहते थे। उनके पिता का छह वर्ष पूर्व निधन हो गया। माता हेमलता ने बताया कि आठ माह पूर्व वह भरतिया कालोनी आए थे। इन दिनों मुकुल परिवार समेत दिल्ली स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। मुकुल ने आइआइटी की पढ़ाई खडग़पुर से की और वर्ष 1987 में वह भारतीय पुलिस सेवा में आए।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *