मध्यप्रदेश/ तेंदूखेड़ा- ब्लाक के अंतर्गत आने वाले तेजगढ़ थाना प्रांगण मे बिधायक धर्मेन्द्र की उपस्तिथि में पौधरोपण किया गया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि सप्ताह कार्यक्रम में तेजगढ़ मण्डल के तेजगढ़, माडनखेड़ा, झलोंन में पौधरोपण किया गया इस दौरान विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सभी से अपने अपने घर के आगंन और खेतों और अन्य स्थानों पर पौधारोपण करनी लोगों से अपील की ओर कहा कि आज के इस दौर में पर्यावरण को बचाना बहुत जरुरी है लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई एवं पौधरोपण करने के लिए कहा वहीं थाना प्रभारी बृजेश पाड़े ने भी पौधरोपण किया और कहा पौधा लगाने से कुछ नहीं होता है उसकी देखभाल और सुरक्षा करना ही सबसे बड़ा कर्तव्य है इसलिए पौधा भी लगाई और उसकी देखभाल भी करें इस दौरान नारायण सिंह, पहाड़ी सिंह, निर्मल बजाज, मण्डल अध्यक्ष भारत सिंह, सांसद प्रतिनिधि डॉ अनूप सिंह, महामंत्री देवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष बेडी सिंह, महामंत्री गंगराम बंसल, सरपंच रज्जू सिंह, सरपंच प्रतिनिधि गुग्गा खान, सचिव चंद्रभान दुबे, नन्हे भाई, अखलेश सिंह, एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।
– विशाल रजक तेंदूखेड़ा