बिहार /मझौलिया- प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा ने तिरवाह क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाका बरवा सेमरा घाट पंचायत स्थित सेमरा घाट का जायजा लिया। पूर्व मुखिया शौकत अली ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से बघम्बरपुर लेकर सेमरा मदरसा की तरफ जाने वाली सड़क की मरम्मत तथा पुल पुलिया के निर्माण की मांग की। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से कटाव स्थल एवं तटबंध मरम्मत के लिए ठोस कदम उठाने की गुहार लगाई। प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन के आदेशा अनुसार जल्द ही फ्लड फाइटिंग का काम शुरू करा दिया जाएगा। बाढ़ का पानी हटते ही क्षतिग्रस्त सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आवश्यक कदम उठाया जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, अखिलेश कुशवाहा, सहित माजिद उमर, शेख जुगनू ,निसार अहमद, अफाक अहमद, मुस्ताक अहमद, जावेद अहमद, अशरफ आलम ,तनवीर अहमद आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट