बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के कस्वा के मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 15 मे गृह क्लेश के चलते एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंडे से उतरवाया है। मायके पक्ष को सूचना दी गई है। खबर लिखे जाने तक मायके पक्ष के लोग पहुंचे नहीं थे। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 15 के कुम्हारों वाले चौक पर स्थित एक घर में शुक्रवार की रात आठ बजे 30 वर्षीय विवाहिता रुचि पत्नी सचिन प्रजापति ने गृह कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे लोगो ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंडे से उतरवाया है और अधिकारियों को सूचना दी है। इसके अलावा मायके पक्ष को भी सूचना दी गई है। खबर लिखे जाने तक मायके पक्ष के लोग पहुंचे नही थे। बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से घर में कलह चल रहा था। इससे त्रस्त महिला ने आत्महत्या कर ली। मृतका के पति सचिन ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था। जब घर पर आया तो उसके कमरे का गेट बंद था। उसने गेट को खटखटाया जब पत्नी ने गेट नहीं खोला तो पति ने गेट पर धक्का मारकर खोला तो उसकी पत्नी फंदे पर झूली हुई थी। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि मायके पक्ष के लोग अभी नहीं आए है और इस मामले मे कोई तहरीर नही आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव