उत्तराखंड/रुड़की- आम आदमी पार्टी की एक बैठक प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी के आवास पर आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट विपिन मित्तल व संचालन संगठन मंत्री ब्रहम सिंह धीमान ने किया और बैठक में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के काटे गए चालान पर बीजेपी विधायक की गलत प्रतिक्रिया पर रोष प्रकट किया गया l
बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने कहा कि बीजेपी विधायक का चालान काटे जाने से साबित हो गया है कि बीजेपी के शासन काल में उत्तराखंड में चालान के नाम पर जनता का उत्पीड़न किया गया है परंतु कोई विधायक सरकार का मंत्री ने जनता के उत्पीड़न के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाई बल्कि बीजेपी ने चेकिंग व चालान के नाम पर जनता का उत्पीड़न कराया है ।यदि पुलिस की बात सही है तो ऐसे पुलिसकर्मी को सरकार के द्वारा प्रोत्साहित व पुरस्कृत किया जाना चाहिए। बीजेपी के राज में उत्तराखंड की जनता का उत्पीड़न हुआ है और प्रशासनिक अधिकारी मनमाने तरीके से काम करके जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं तथा बीजेपी के विधायक व मंत्री मौन होकर जनता के उत्पीड़न को करा रहे हैं ।उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार पूरी तरीके से असफल साबित हुई है और चुनावी वादे पूरी तरह से झूठे साबित हुए हैं।बीजेपी के शासन काल में डबल इंजन की सरकार भी फेल हो गई है तथा उत्तराखंड की जनता को एक सशक्त और ईमानदार विकल्प आम आदमी पार्टी मिल गई है lरुड़की विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा काटे गए चालान पर की गई प्रतिक्रिया खेद जनक शर्मनाक है तथा पुलिस प्रशासन पर अपना निजी रोब गालिब करने का एक प्रयास है जिसकी आम आदमी पार्टी निंदा करती हैl
बैठक को प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट जॉन सचिव दुष्यंत , गौरव शर्मा ,रविंद्र संकी ,डॉ प्रमोद कुमार, मेहर चंद ,मोहम्मद शौकीन, मोहन नाथीराम, वीरपाल सैनी, अमित कुमार ,गौरव धीमान,आमिर एडवोकेट, निशांत आदि ने भी संबोधित किया।
– रूडकी से तस्लीम अहमद
काटे गए चालान पर बीजेपी विधायक की गलत प्रतिक्रिया पर आम आदमी पार्टी ने किया रोष प्रकट
