बरेली। गेहूं खरीद केंद्रों पर इंचार्ज और ठेकेदार मनमानी पर उतारू है। किसानों से खर्चे के नाम पर रुपये मांगे जा रहे हैं और रुपये नहीं देने पर कागजों पर गेहूं का वजन कम अंकित किया जा रहा है। परेशान किसानों की समस्या सुनकर किसान संगठन के लोग गेहूं क्रय केंद्र पहुंच गए। जहां उन्होंने हंगामा किया और पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी बरेली से की। आपको बता दें कि जिले के गांव इस्माइलपुर मे किसानों का गेहूं तोलने के नाम पर 200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से इंचार्ज मांग रहा था परेशान किसानों ने किसान यूनियन नेताओं से शिकायत की। शिकायत पर किसान नेता मुन्नालाल मिश्रा अपने साथियों के साथ पहुंचे और हंगामा किया। इसके बाद पूरे मामले की शिकायत डीएम बरेली से की और कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बही गेहूं सेंटर इस्माइलपुर में लगी लंबी कतारें देख ग्राम प्रधान प्रेम सिंह ने मौके पर जाकर सभी ट्रैक्टरों को लाइन से लगवाया और गेहूं की तौल शुरू करवाई साथ ही शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने किसानों की समस्या को लेकर तुरंत एक्शन लिया और संबंधित अधिकारी को सेंटर पर भेजा।।
बरेली से कपिल यादव