फरीदपुर, बरेली। विश्व हिंदू महासंघ के फरीदपुर के सह प्रभारी को दबंगों ने बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के दौरान उन्हें कई गंभीर चोटें आई है। परिजनों ने सह प्रभारी को फरीदपुर के सीएचसी में भर्ती कराया। परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ हमले की तहरीर दी है। आपको बता दें कि फरीदपुर के करनपुर गांव निवासी संतोष कुमार विश्व हिंदू महासंघ फरीदपुर के सह प्रभारी हैं। संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार को वह अपने घर नीव खोदकर दरवाजा लगा रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के दबंग लाठी-डंडे और फरसे लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए दरवाजे को उखाड़ कर फेंक दिया। विरोध करने पर दबंगों ने धारदार हथियारों से संतोष कुमार को बेरहमी से पीटा। खून से लथपथ हालत में संतोष गिर पड़े। परिवार के लोग चीख-पुकार करते हुए मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। परिवार के लोग संतोष को गंभीर हालत में फरीदपुर थाने लाए। जहां से पुलिस ने उन्हें सीएचसी फरीदपुर में भर्ती कराया। सीएचसी के डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने चार लोगों को नामजद करते हुए हमले की तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव