बरेली- रात्रि करीब समय 10से 11 बजे के बीच एबीपी न्यूज के रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव पुत्र स्व0 हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव उम्र करीब 42 वर्ष नि0 सहोदरपुर पश्चिमी रेलवे स्टेशन रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ जो थानाक्षेत्र लालगंज जनपद प्रतापगढ़ सेे रिर्पोटिंग के उपरांत अकेले वापस प्रतापगढ़ की तरफ आ रहे थे। थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के सुखपाल नगर, कटरा चांद ईट भट्टा के पास सड़क के किनारे पोल व हैड पम्प से टकराकर मोटर साइकिल से गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हें वहां पर मौजूद लोगों द्वारा सड़क से हटाकर किनारे लाया गया तथा उनके मोबाइल के कान्टेक्ट सूची से, संबधित को सूचित किया गया तथा एम्बूलेन्स बुलाकर जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया, उपचार के दौरान डाॅक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
जब इसकी सूचना स्थानीय पत्रकारों को हुई तब उन्होने इस घटना पर हत्या की आशंका जताई। बताया जाता है कि मृतक पत्रकार ने कुछ दिन पूर्व शराब माफियाओ के खिलाफ खबर चलाई थी जिससे वह उनके निशाने पर था।इसको लेकर एक दिन पूर्व ही मृतक पत्रकार ने पुलिस अधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से अनहोनी होने का अंदेशा जताया था। इस घटना से स्थानीय पत्रकारों के साथ ही प्रदेश के पत्रकारों ने भी घटना की निंदा की।स्थानीय पत्रकारों ने इस संदर्भ मे जहां उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौपें वहीं पत्रकार संगठनों ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया।
देखते ही देखते राष्ट्रीय नेताओ ने भी इसका संज्ञान लेकर घटना की निंदा की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके घटना की निंदा की।स्थानीय सासंद संगम लाल गुप्ता जी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर घटना की उच्च स्तरीय जांच व मृतक पत्रकार परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की।
पत्रकारों के संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया के अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से घटना की उच्च स्तरीय जांच व मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख के मुआवजे की मांग की है।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता पर हमला है। यदि समय रहते पुलिस अधिकारी घटना का संज्ञान ले लेते तो पत्रकार की जान नहीं जाती।