*वारदात कैमरे में हुई कैद
बिहार /मझौलिया- मझौलिया से तेजाब हमले की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं।
एसिड अटैक करने वाला युवक रवि रंजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसकी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि थाना कांड संख्या 327 ऑब्लिक 2021 धारा 326 ए 307 34 भादवि के तहत मझौलिया वार्ड नंबर 6 निवासी स्वर्गीय मनोज साह के पुत्र रवि रंजन कुमार साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उक्त कार्रवाई धोकराहा निवासी नथुनी साह के पुत्र दीपू कुमार द्वारा जीएमसीएच बेतिया में दिए गए फर्द बयान के आधार पर की गई है। फर्द बयान में रवि रंजन कुमार द्वारा दीपू कुमार को बहन की शादी में लिए गए कर्ज को लौटाने के नाम पर घर बुलाकर बकझक करते हुए एसिड अटैक कर दिया गया था। जिसमें दीपू कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया है। उन्होंने बताया कि इसमें दो अन्य अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
राजू शर्मा की रिपोर्ट